- भारत और ओमान तीन साल से अधिक अंतराल के बाद 10वीं संयुक्त सैन्य सहयोग समिति (Joint Military Cooperation Committee: JMCC) का आयोजन कर रहे हैं।
- इस वार्ता के लिए ओमान के शीर्ष रक्षा अधिकारी मोहम्मद नासिर अल जाबी भारत में हैं। JMCC रक्षा के क्षेत्र में भारत और ओमान के बीच जुड़ाव का सर्वोच्च मंच है जो दोनों पक्षों के बीच रक्षा आदान-प्रदान के समग्र ढांचे का मूल्यांकन और मार्गदर्शन प्रदान करता है।
- JMCC की सालाना बैठक होने की उम्मीद की जाती है, लेकिन ओमान में 9वीं जेएमसीसी की बैठक 2018 के बाद से इसे आयोजित नहीं किया जा सका है।
- ओमान, खाड़ी क्षेत्र में भारत का सबसे करीबी रक्षा साझेदार है और भारत के रक्षा और सामरिक हितों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल भी है।
- ओमान, खाड़ी क्षेत्र का एकमात्र देश है जिसके साथ भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेनाएं नियमित रूप से द्विपक्षीय अभ्यास और स्टाफ वार्ता आयोजित करती हैं, जिससे पेशेवर स्तर पर घनिष्ठ सहयोग और विश्वास प्राप्त होता है।
- डुकम का बंदरगाह (Port of Duqm) ओमान के दक्षिण-पूर्वी समुद्र तट पर स्थित है, जो अरब सागर और हिंद महासागर पर नजर रखता है। यह रणनीतिक रूप से ईरान में चाबहार बंदरगाह के निकट स्थित है।
- मॉरीशस में सेशेल्स और अगालेगा में विकसित किए जा रहे संभावित द्वीप के साथ, डुकम भारत के सक्रिय समुद्री सुरक्षा रोडमैप में फिट बैठता है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें