ब्रिटेन के आर्थिक और व्यापारिक अनुसंधान केन्द्र ( Centre for Economics and Business Research: CEBR ) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत 2026 में जर्मनी से आगे निकलकर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा।
रिपोर्ट के अनुसार भारत वर्ष 2034 तक जापान को पछाड़ते हुए विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है।
वर्ड इकोनॉमिक लीग टेबल 2020 ( World Economic League Table 2020) शीर्षक से प्रकाशित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2026 तक 50 खरब ( 5 trillion dollar ) की अर्थव्यवस्था बन जाएगा हालांकि सरकार ने 2024 तक यह लक्ष्य पाने की समय सीमा रखी है।
भारत ने 2019 में फ्रांस और ब्रिटेन से आगे निकलकर निर्णायक रूप से विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले 15 वर्षो में जापान, जर्मनी और भारत के बीच विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।
वर्ल्ड इकोनॉमिक लीग टेबल
वर्ल्ड इकोनॉमिक लीग टेबल सीईबीआर का वार्षिक आकलन है जो सीईबीआर एवं ग्लोबल कंसट्रक्शन पर्सपेक्टिव द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित किया गया है।
रिपोर्ट 2019 के आंकड़े विश्व मुद्रा कोष के विश्व आर्थिक परिदृश्य ( World Economic Outlook ) पर आधरित हैं।