केंद्रीय युवा कार्यकम एवं खेल मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने 14 अगस्त 2020 को को एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से फिट इंडिया फ्रीडम रन (Fit India Freedom Run) का शुभारंभ किया।
यह देशव्यापी दौड़ सरकार की मेजबानी और निजी संगठनों की भागीदारी के साथ एक प्रमुख फिटनेस कार्यक्रम बनने का भरोसा देती है। दे
श भर में कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप के मद्देनजर फिट इंडिया फ्रीडम रन को एक अनोखे तरीके से तैयार किया गया है। इ
सके तहत प्रतिभागी 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त से लेकर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के बीच अपनी सुविधानुसार कहीं से भी और किसी भी गति से (सुविधाजनक समय पर) दौड़ सकते हैं।