नाल्को ने विकसित किया नमस्य (NAMASYA) ऐप

खान मंत्रालय के तहत नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), जोकि एक नवरत्न सीपीएसई है, ने माइक्रो एंड स्मॉल कारोबारियों के लिए ‘नालको माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइज योगयोग एप्लीकेशन’ (NAMASYA: NALCO Micro And Small enterprise Yogayog Application)आरम्भ किया है।

  • नमस्य (NAMASYA) एक द्विभाषी ऐप है जिसे विशेष रूप से कंपनी ने एमएसई वेंडर के लाभ के लिए विकसित किया है। एनएएमएएसवाईए ऐप एमएसई के विकास की दिशा में कंपनी के प्रयासों को सामने लाने का एक मंच प्रदान करता है।
  • ऐप एमएसई को वेंडर पंजीकरण प्रक्रिया, उनके द्वारा आपूर्ति की जा सकने वाली वस्‍तुओं, तकनीकी स्‍पेसिफिकेशन, वेंडर डेवलपमेंट और नालको के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जरूरी जानकारी देकर उन्‍हें सशक्‍त बनाता है।

JOIN GS TIMES IAS PRELIMS CURRENT AFFAIRS WEEKLY ONLINE TEST SERIES

CLICK HERE FOR UPSC (IAS) PRELIMS TEST SERIES (ONE YEAR)

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *