सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के नए महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह को जम्मू एवं कश्मीर और पूर्वोत्तर क्षेत्र में चल रही और प्रस्तावित विभिन्न सड़क एवं पुल परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।
- जम्मू एवं कश्मीर में प्रस्तावित चत्तरगला सुरंग भद्रवाह और डोडा को छूते हुए चत्तरगला के रास्ते बसोहली-बानी से होकर गुजरने वाले नए राजमार्ग के माध्यम से कठुआ जिले को डोडा जिला से जोड़ेगी।
- यह एक ऐतिहासिक परियोजना बनने जा रही है, जो सुदूर केदो क्षेत्रों के बीच हर मौसम में आवागमन वाली वैकल्पिक सड़क संपर्क प्रदान करेगी और डोडा से पंजाब सीमा पर स्थित लखनपुर तक की यात्रा में लगनेवाले समय को घटाकर महज चार घंटे कर देगी।
- यह एक 6.8 किलोमीटर लंबी सुरंग होगी, जिसके लिए बीआरओ द्वारा पहले ही व्यवहार्यता सर्वेक्षण किया जा चुका है।
- काम शुरू होने के बाद इस सुरंग को पूरा होने में लगभग 4 साल का समय लगेगा और इसके निर्माण की लागत लगभग 3,000 करोड़ रुपये होगी।
- इसके अलावा, हर मौसम में आवागमन वाले सड़क संपर्क की वजहसे कारोबार में आसानी होगी, यात्रा में कम समय लगेगा और बनी व भद्रवाह जैसेइलाकों के राष्ट्रीय ख्याति के पर्यटन स्थल के रूप में उभरने का एक अनूठा अवसर मिलेगा।