प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (PMSSS)

जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के छात्रों को सहायता देने के उद्देश्य से एआईसीटीई ने प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (Prime Minister’s Special Scholarship Scheme: PMSSS) के तहत निर्वाह भत्ते के रूप में 20,000 रुपये की किस्त जारी करने का फैसला किया है।

  • यह निर्णय छात्रों को अपनी ऑनलाइन पढ़ाई पूरी करने में मदद देने और समर्थ बनाने के लिए लिया गया है।
  • पीएमएसएसएस योजना के तहत, जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के युवाओं कोदो भागों वाली छात्रवृत्ति-शैक्षणिक शुल्क और निर्वाह भत्ता- के जरिए सहायता प्रदान की जाती है।
  • जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया गया था।
  • इसके बाद, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), नई दिल्ली द्वारा प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (पीएमएसएसएस) लागू की जा रही है।
  • इस योजना का लक्ष्य जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को शिक्षित करते हुए, उन्हें सक्षम और सामान्य तरीके से प्रतिस्पर्धा करने के लिए सशक्त बनाते हुए उनकी क्षमता का निर्माण करना है।
  • इस योजना के तहत, जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के युवाओं कोशैक्षणिक शुल्क और निर्वाह भत्ता नाम की दो भागों वाली छात्रवृत्तिके जरिए सहायता प्रदान की जाती है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *