पीडीएफ का विकास करने वाले चार्ल्स चक गेश्की का निधन

सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी एडोब (Adobe) के सह-संस्थापक और पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मट यानी पीडीएफ (Portable Document Format, PDF) फॉर्मेट का विकास करने वाले चार्ल्स चक गेश्की (Charles Chuck Geschke) का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

  • उनका निधन सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के लॉस आल्टोस में हुआ।
  • एडोब के CEO शांतनु नारायण के अनुसार एडोब के सह-संस्थापक के रूप में चक और जॉन वार्नोक ने एक परिवर्तनकारी सॉफ्टवेयर बनाया था, जिसने लोगों के सृजन और संचार के तरीके को बदल दिया।
  • पीडीएफ, एक्रोबेट, इलस्ट्रेटर, प्रीमियर प्रो और फोटोशॉप जैसे बड़े बदलावकारी सॉफ्टवेयर विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *