अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के परसेविरेंस रोवर ( Perseverance) से 1 सितंबर को प्राप्त डेटा से संकेत मिलता है कि इसने मंगल की चट्टान को सफलतापूर्वक पार करने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है।
इस ऐतिहासिक घटना के बाद डाउनलिंक की गई प्रारंभिक छवियां कोरिंग के बाद ट्यूब में मौजूद एक अक्षुण्ण नमूना दिखाती हैं। रोबोट की ड्रिल ने “रोशेट” (Rochette) नामक एक मोटे स्लैब में एक साफ सुथरा छिद्र बनाया।
यदि इस बार परसेविरेंससफल रही है, तो यह पृथ्वी पर लौटने के उद्देश्य से किसी अन्य ग्रह पर एकत्र किए गए पहले रॉक सेक्शन का प्रतिनिधित्व करेगी।
नासा ने 30 जुलाई, 2020 को मंगल ग्रह पर जीवन की खोज के लिए परसेविरेंस (Perseverance) नामक रोबोटिक मिशन का प्रक्षेपण किया था।
उल्लेखनीय है कि नासा का लक्ष्य आर्टेमिस कार्यक्रम के तहत वर्ष 2028 तक मंगल ग्रह पर मानव उपस्थिति बढ़ाना है। ऐसा पहला मानव युक्त मंगल मिशन वर्ष 2024 में प्रक्षेपित करने की योजना है।