भारत ने 19 जनवरी 2020 को आंध्र प्रदेश के तट से परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
3500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली के-4 बैलिस्टिक मिसाइल ( k-4 ballistic missile ) से नौसेना की ताकत बढ़ेगी।
इसे नौसेना की स्वदेशी आईएनएस अरिहंत-श्रेणी की परमाणु-संचालित पनडुब्बी पर तैनात किया जाएगा।
नौसेना के पास आईएनएस अरिहंत ही एकमात्र ऐसी पनडुब्बी है, जो परमाणु क्षमता से लैस है।
इस सबमरीन मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने तैयार किया है।
मिसाइल का परीक्षण दिन में समुद्र के अंदर मौजूद प्लेटफॉर्म से किया गया।
उल्लेखनीय है की के-4 पानी के नीचे चलने वाली उन दो स्वदेशी मिसाइल में से एक है, जिन्हें समुद्री ताकत बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। ऐसी ही अन्य पनडुब्बी बीओ-5 है, जो 700 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर मौजूद अपने लक्ष्य पर हमला सकती है।