परम सिद्धि को 500 गैर कंप्‍यूटर प्रणालियों में 63वां स्‍थान

भारत के कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता सुपर कंप्‍यूटर परम सिद्धि को विश्‍व की सबसे शक्तिशाली पांच सौ गैर वितरित कंप्‍यूटर प्रणालियों (non-distributed computer systems) में 63वां स्‍थान मिला है।

  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार ए आई प्रणाली से कम्प्यूटेशनल रसायन विज्ञान और खगोल भौतिकी जैसे क्षेत्रों में पैकेज के अनुप्रयोग विकास को मजबूती मिलेगी।
  • राष्‍ट्रीय सुपर कंप्‍यूटिंग मिशन के अंतर्गत औषधि संरचना और स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा प्रणाली के साथ ही मुंबई, दिल्‍ली, चेन्‍नई, पटना और गुवाहाटी जैसे बाढ़ की विभिषिका झेलने वाले महानगरों के लिए बाढ़ पूर्वानुमान पैकेज समेत कई पैकेज विकसित किए जा रहे हैं।
  • इनका शीघ्र प्रयोग चिकित्सा इमेजिंग, जीनोम अनुक्रमण और पूर्वानुमान के माध्यम से कोविड-19 के खिलाफ प्रयासों में अनुसंधान और विकास को बढावा देगा औ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *