प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 29 दिसंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्यू भाउपुर-न्यू खुर्जा खंड तथा प्रयागराज स्थित पूर्वी समर्पित मालढुलाई गलियारा (Dedicated Freight Corridor ) के संचालन नियंत्रण केन्द्र का उद्घाटन किया।
- प्रारंभ में 2 समर्पित मालढुलाई गलियारे की योजना बनाई गई थी।
- 1,839 किलोमीटर की पूर्वी समर्पित मालढुलाई गलियारे (Eastern Dedicated Freight Corridor ) पंजाब के सोहनेवाल (लुधियाना) से शुरू होती है और पश्चिम बंगाल के दनकुनी में खत्म होती है। इस समर्पित मालढुलाई गलियारे में कोयला खदान, थर्मल पावर प्लांट और औद्योगिक शहर हैं। इनके लिए फीडर रूट भी बनाए जा रहे हैं।
- मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट से उत्तर प्रदेश के दादरी तक 1500 किलोमीटर की पश्चिमी समर्पित मालढुलाई गलियारा (Western Dedicated Freight Corridor ) प्रस्तावित है। इस गलियारे में, मुंद्रा, कांडला, पिपावाव, डावरी और हजीरा जैसे बंदरगाहों को फीडिंग मार्गों के माध्यम से जोड़ा जाएगा।
- इन दोनों मालढुलाई गलियारे के आसपास दिल्ली-मुंबई और अमृतसर-कोलकाता का औद्योगिक गलियारा विकसित किया जा रहा है।
- इसी तरह उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम गलियारे की भी योजना बनाई जा रही है।