नैमिषा 2021 (NAIMISHA 2021)

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली अपने ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम, नैमिषा 2021 (NAIMISHA 2021) के जरिए एक आभासी संग्रहालय (वर्चुअल म्यूज़ियम स्पेस) बना रहा है।

  • यह कला उत्सव, कलाओं को सृजित करने और उनसे जुड़ने का एक मंच प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम की वर्तमान अवधि 17 मई, 2021 से लेकर 13 जून, 2021 तक है।
  • पेंटिंग, मूर्तिकला, प्रिंट मेकिंग एवं वीडियोग्राफी और कठपुतली का खेल एवं अन्य संबंधित कलाओं से जुड़ी कई कार्यशालाओं की रूपरेखा तैयार की गई है।
  • नैमिषा 2021 में से चयनित कलाकृतियों की प्रदर्शनी एनजीएमए की वेबसाइट और सोहम, जोकि एनजीएमए का सांस्कृतिक मीडिया प्लेटफॉर्म है, पर जनता के देखने के लिए जल्द ही प्रदर्शित की जाएगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *