भुगतान मंच के रूप में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या यूपीआई (Unified Payments Interface or UPI) को अपनाने वाला नेपाल भारत के बाहर पहला देश होगा।
- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली के संचालन के लिए एक छत्र संगठन है।
- भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) UPI का उपयोग करके सरल, आसान और त्वरित लेनदेन करने के लिए एक भुगतान ऐप है।
- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2016 को भीम यूपीआई ऐप लॉन्च किया था और लोगों से देश को कैशलेस अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए डिजिटल भुगतान को एक आदत बनाने का आग्रह किया था।
- नेपाल द्वारा UPI को अपनाने से नकद लेनदेन के डिजिटलीकरण और नेपाल सरकार और नेपाल राष्ट्र बैंक के केंद्रीय बैंक के रूप में दृष्टि और उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की उम्मीद है।