नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण को ब्रिटिश सरकार की मंजूरी

GS TIMES STAFF

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा से पहले पंजाब नेशनल बैंक घोटले के मुख्य आरोपी और भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है।

  • ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीती पटेल ने भारत द्वारा प्रत्यर्पण की मांग पर सहमति जताते हुए मंजूरी दी है। लंदन की एक जेल में बंद नीरव मोदी के शीघ्र भारत लाये जाने का रास्ता साफ़ हो गया है।
  • उल्लेखनीय है कि पंजाब नेशनल बैंक से करीब 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी वांक्षित है।
  • पंजाब नेशनल बैंक को करीब 12 हजार करोड़ रुपये की चपत लगाकर लंदन भागने वाला नीरव मोदी की सभी दलीलों को फरवरी 2021 में लंदन की एक कोर्ट ने खारिज कर दिया था और भारत प्रत्यर्पण पर सहमति जताई थी।
  • वैसे कहा जा रहा है कि अभी उसके पास अपील का रास्ता बचा हुआ है और इस आदेश को वह हाई कोर्ट में चुनौती दे सकता है।
  • हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से कर्ज लेकर करीब 14,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। घोटाला सामने आने के बाद वह जनवरी 2018 में भारत छोड़कर फरार हो गया था।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *