केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नीतिन गडकरी ने 10 जून, 2020 को मध्य प्रदेश में कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लिए ‘चंबल एक्सप्रेसवे’ के निर्माण की घोषणा की।
उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को तीन महीने के भीतर जमीन अधिग्रहण करने को कहा ताकि इसका उद्घाटन किया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि चंबल एक्सप्रेसवे केवल सड़क नहीं होगी बल्कि इसके दोनों ओर औद्योगिक इकाइयां एवं फूड क्लस्टर भी स्थापित किये जाएंगे जिससे लोगों को काफी रोजगार प्राप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब चंबल एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा की गई है। इससे पहले वर्ष 2017 में भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के चंबल नदी जल ग्रहण क्षेत्र वाले इलाकों को जोड़ने के चंबल प्रोग्रेस वे की घोषणा की गई थी।
योजना के अनुसार यह एक्सप्रेसवे पाली में राज्य मार्ग संख्या 6 से आरंभ होगी और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 92 पर उत्तर प्रदेश को जोड़ेगी।