लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) की ओर से जारी किये गए 200 करोड़ रुपये मूल्य वाले नगरपालिका बांड्स (Municipal bonds) को 2 दिसंबर 2020 को बीएसई में सूचीबद्ध किया गया।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में एनएसई के बेल समारोह में हिस्सा लिया।
- इसके साथ ही लखनऊ देश में नगरपालिका बॉन्ड्स (Municipal bonds) जारी करने वाला 9वां शहर बन गया है।
- इसे भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने अमृत मिशन (अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन) के तहत प्रोत्साहन दिया है।
- इन बांड के जारी होने से लखनऊ नगर निगम को अपने ब्याज भार में सब्सिडी देने के लिए 26 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होगी।
- यह अग्रिम प्रोत्साहन राशि नगर निगम पर ब्याज के बोझ को 2 प्रतिशत तक कम करने के समान है।
- यह वित्तीय और निगम सुशासन में सुधार लाने, शहर को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने-नागरिक आधारभूत सुविधा ढांचे को विकसित करने में मददगार साबित होगा और आत्मनिर्भर भारत के हिस्से के रूप में आत्मनिर्भर शहर बनाने की दिशा में एक प्रयत्न है।
- लखनऊ नगर निगम ने 13 नवम्बर, 2020 को अपना पहला नगरपालिका बांड सफलतापूर्वक जारी किया था, जिसे सूचीबद्ध किया गया है और यह बीएसई में कारोबार योग्य है।
- अमृत योजना के शुरू करने के बाद यह उत्तर भारत और उत्तर प्रदेश की ओर से पहला नगरपालिका बांड है।
- इससे पहले अहमदाबाद नगर निगम ने बिना किसी सरकारी गारंटी के 100 करोड़ रुपये का पहला नगरपालिका बांड जनवरी 1998 में जारी किया था, जिसका उद्देश्य शहर में आधारभूत ढांचा सुविधा परियोजनाओं को वित्त पोषित करना था।