प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के योगदान को मान्यता देने के लिए अधिकारियों को डिजिटल संग्रहालय स्थापित करने का निर्देश दिया है।
- प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 27 सितम्बर 2021 को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 सितम्बर 2021 की शाम को नए संसद भवन के चल रहे निर्माण कार्य का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और समीक्षा की। उन्होंने इस ऐतिहासिक परियोजना को समय पर पूरा करने पर जोर दिया।
- उन्होंने अधिकारियों से सभी श्रमिकों की मासिक स्वास्थ्य जांच कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद, निर्माण स्थल पर काम में लगे सभी निर्माण श्रमिकों के लिए एक डिजिटल संग्रहालय स्थापित किया जाना चाहिए, जिसमें उनका नाम, उनके स्थान का नाम, उनकी तस्वीर और उनके व्यक्तिगत विवरण शामिल हों।
- सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत एक नए संसद भवन और नए आवासीय परिसर का निर्माण किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति के आवास के साथ ही कई नए कार्यालय भवन और मंत्रालय के कार्यालयों के लिए केंद्रीय सचिवालय का भी निर्माण किया जाना है। इस परियोजना की घोषणा सितम्बर 2019 में की गई थी और 10 दिसम्बर 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी।