कैबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा ने 7 फ़रवरी 2021 को उत्तराखंड के चमोली जिला में नंदा देवी पर ग्लेशियर फटने की वजह से आयी प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के लिए राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की बैठक की अध्यक्षता की।
- ग्लेशियर फटने से ऋषिगंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया, जिससे 13.2 मेगावाट की ऋषिगंगा छोटी पनबिजली परियोजना,पानी की तेज धार में बह गयी।
- अचानक आयी बाढ़ से धौलीगंगा नदी पर तपोवन में एनटीपीसी की पनबिजली परियोजना भी प्रभावित हुई है। धौलीगंगा अलकनंदा की सहायक नदी है।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने PMNRF से चमोली, उत्तराखंड मेंं मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का एलान किया है.