प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत करीब 38 करोड़ बैंक खाते खोले गये

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत जनवरी 2020 तक करीब 38 करोड़ बैंक खाते खोले गये।

राज्‍यसभा में एक लिखित उत्‍तर में वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 38 करोड़ खातों में से करीब 31 करोड़ खाते चलन में हैं।

इस योजना के शुरू होने से बाद से इन खातों की संख्‍या में प्रत्‍येक साल वृद्धि हो रही है।

न्‍यूनतम शेष राशि रहने के लिए जन-धन खातों में कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार ऐसे खातों में न्‍यूनतम शेष राशि बनाये रखने की कोई जरूरत नहीं है।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू हुई। वित्तीय समावेश के लिए लाई गई इस योजना का मकसद देश में हर घर को बैंक अकाउंट और बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *