देश में कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन रिकॉर्ड 308.65 मिलियन टन अनुमानित

कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए मुख्‍य फसलों के उत्‍पादन का चौथा अग्रिम अनुमान जारी कर दिया गया हैं। खाद्यान्न का 308.65 मिलियन टन रिकार्ड उत्पादन हुआ है।

वर्ष 2020-21 के लिए चौथे अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन रिकॉर्ड 308.65 मिलियन टन अनुमानित है, जो वर्ष 2019-20 के उत्‍पादन की तुलना में 11.14 मिलियन टन अधिक है।

वर्ष 2020-21 के दौरान खाद्यान्‍न उत्‍पादन विगत पांच वर्षों (2015-16 से 2019-20) के औसत खाद्यान्‍न उत्‍पादन की तुलना में 29.77 मिलियन टन अधिक है। वर्ष 2020-21 के दौरान चौथे अग्रिम अनुमान के अनुसार, मुख्‍य फसलों के अनुमानित उत्‍पादन इस प्रकार है:

  • खाद्यान्‍न– 308.65 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • चावल- 122.27 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • गेहूं- 109.52 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • पोषक/मोटा अनाज– 51.15 मिलियन टन
  • मक्‍का- 31.51 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • दलहन- 25.72 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • तूर- 4.28 मिलियन टन
  • चना- 11.99 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • तिलहन– 36.10 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • मूंगफली- 10.21 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • सोयाबीन- 12.90 मिलियन टन
  • रेपसीड एवं सरसों- 10.11 मिलियन टन(रिकार्ड)
  • गन्‍ना –399.25 मिलियन टन
  • कपास– 35.38 मिलियन गांठें (प्रति 170 कि.ग्रा.)
  • पटसन एवं मेस्‍टा- 9.56 मिलियन गांठें (प्रति 180 कि.ग्रा.)

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *