डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पारित

डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति हो गए हैं जिनके खिलाफ अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पारित हुआ है। दो अन्य राष्ट्रपति हैं एंड्रिऊ जॉनसन व बिल क्लिंटन ।

18 दिसंबर, 2019 को हाउस में दो अनुच्छेदों पर महाभियोग के पक्ष में मतदान हुआ। 435 सदस्यीय हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में जहां डेमोक्रेटिक पार्टी के 233 सदस्य हैं जबकि रिपब्लिकन के 197 सदस्य हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी के हैं और महाभियोग प्रस्ताव डेमोक्रेट्स द्वारा लाया गया था।

प्रथम अनुच्छेद में महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में 230 मत पड़े जबकि दूसरे अनुच्छेद में महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में 229 मत पड़े। इन दोनों अनुच्छेदों का संबंध यूक्रेन घोटाला से है।

डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की पर दबाव डालकर अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जोए बिदेन व उनके पुत्र के खिलाफ जांच करने को कहा था। जोए बिदेन वर्ष 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं।

वैसे हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव हो जाने का यह मतलब कतई नहीं है कि डोनाल्ड ट्रम्प को अपने पद से त्यागपत्र देना होगा।

अब उन पर 100 सदस्यीय सीनेट में मुकदमा चलेगा और वहां महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के लिए दो तिहाई बहुमत ही जरूरत है। परंतु 100 सदस्यीय सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के 53 सदस्य हैं। इस तरह वहां महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के लिए 67 सदस्यों का समर्थन जरूरी है जो कठिन है।

Written by 

One thought on “डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पारित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *