डीप टाइम प्रोजेक्ट स्टडी

फ्रांस में एक खास तरह की स्टडी डीप टाइम प्रोजेक्ट (Deep Time Project) हुई है जिसमे 15 लोग शामिल हुए।

इसके तहत 15 लोग 40 दिन तक एक गुफा लॉम्ब्राइव्स (Lombrives) में रहे। 40 दिन तक ये सभी लोग बाहरी दुनिया से अंजान और सुख-सुविधाओं से दूर गुफा में रहे।

स्टडी में 7 पुरुषों और 8 महिलाओं ने हिस्सा लिया। गुफा में बंद सभी 15 लोग जब बाहर आए तो उनके चेहरे खिले हुए थे।

40 दिन तक गुफा में अंधेरे में रहे लोग जब बाहर निकले तो उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ था, जिससे कि उनकी आंखों पर सूर्य की तेज रोशनी का बुरा असर न हो।

गुफा में न तो सूर्य की रोशनी थी और न ही कोई घड़ी, जिससे टाइम का पता चल सके। गुफा में रहे लोगों ने बताया कि उन्हें कभी लगता था कि समय जल्दी बीत रहा है तो कभी टाइम काटे नहीं कटता था।

वैज्ञानिकों ने इस प्रोजेक्ट का नाम डीप टाइम (Deep Time) रखा। इस स्टडी को ह्यूमन एडेप्टेशन इंस्टीट्यूट (Human Adaptation Institute) के वैज्ञानिकों ने किया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *