ट्राइब्स इंडिया ई—मार्केटप्लेस और पाकुड़ हनी

केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने 2अक्टूबर 2020 को ट्राइब्स इंडिया ई—मार्केटप्लेस (www.market.tribesindia.com) का उदघाटन किया ।

  • ट्राइब्स इंडिया ई-मार्केटप्लेस एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके माध्यम से ट्राईफेड का लक्ष्य देशभर में विभिन्न हस्तकला, आर्गेनिक खाद्य उत्पादों की खरीद के लिए 5 लाख जनजातीय उत्पादकों को शामिल करना है और आपके समक्ष सर्वोच्च गुणवत्ता वाले जनजातीय उत्पादकों को प्रस्तुत करना है।
  • ई-प्लेटफॉर्म, पूरे भारत के जनजातीय उत्पादों (आर्गेनिक एवं हस्तशिल्प) को एक ही जगह पर प्रदर्शित करने वाला एक अत्याधुनिक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसे वेब तथा मोबाइल (एंड्रॉइड व आईओएस) पर दोनों तरह के ग्राहकों और पंजीकृत जनजातीय विक्रेताओं द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।
  • जनजातीय कारीगर, जनजातीय स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), जनजातीय समुदाय के साथ काम करने वाले संगठन/एजेंसियां/गैर-सरकारी संगठन आदि शामिल हैं।
  • यह अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म जनजातीय आपूर्तिकर्ताओं को बहुउद्देशीय तंत्र की सुविधा प्रदान करता है ताकि वे अपने स्वयं के खुदरा विक्रेताओं व वितरकों के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचने के लिए ट्राईफेड के बिक्री केंद्रों तथा ई-कॉमर्स भागीदारों के तंत्र के साथ-साथ ई-मार्केटप्लेस में अपने स्वयं के खाते पर भी बेच सकें।
  • यह प्लेटफॉर्म लघु वनोपजों तथा औषधीय पौधों पर निर्भर जनजातीय समुदाय के सदस्यों को बड़े खरीदारों/निर्माताओं से जोड़कर बी2बी व्यापार की सुविधा भी प्रदान करेगा।

पाकुड़ हनी

  • इस अवसर पर केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड के पाकुड़ जिले के संथाल जनजातियों द्वारा संग्रहित और पहाड़िया जनजातीय समुदाय द्वारा उत्पादित मल्टी फ्लोरल हनी (Pure Multiflora Honey), फॉरेस्ट फ्रेश को ट्राईफेड तथा ट्राइब्स इंडिया बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होने की घोषणा की ।
  • शहद का संग्रहण स्थानीय युवाओं द्वारा सतत आधार पर पर्यावरण अनुकूल तरीके से किया जाता है। फिर शहद को संसाधित करने के बाद पैक किया जाता है और उत्पाद का अलग-अलग आकार के पैकेज में ट्राईफेड द्वारा विपणन किया जाता है।
  • यह मधुमक्खियों द्वारा एकत्र किए गए पराग और मधु से बना 100% प्राकृतिक है। प्राकृतिक मल्टीफ़्लोरा शहद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक विटामिन, पोषक तत्व, एंजाइम और अन्य हर्बल गुणों का एक अच्छा स्रोत है जो कोई अन्य सुपर-फ़ूड प्रदान नहीं कर सकता है। यह दो अलग-अलग स्वादों, अर्थात् करंज और मल्टीफ़्लोरल (जंगली) में उपलब्ध होगा।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *