जोगबनी-बिराटनगर में भारत और नेपाल के बीच दूसरा एकीकृत चेकपोस्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के.पी. शर्मा ओली ने 21 जनवरी 2020 को संयुक्त रूप से जोगबनी-बिराटनगर में भारत और नेपाल के बीच दूसरा एकीकृत चेकपोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन किया।

दोनों देशों के बीच पहला एकीकृत चेकपोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन रक्सौल-बीरगंज में किया गया था।

जोगबनी-बिराटनगर दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार केन्द्र है। यह चेकपोस्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

जोगबनी-बिराटनगर में दूसरा एकीकृत चेकपोस्ट भारत की सहायता से बनाया गया था, जिसके जरिए भारत-नेपाल सीमा पर लोगों के आवागमन और कारोबार को सुविधा मिलती है।
दोनों प्रधानमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसमें शिरकत की।

वर्ष 2015 में नेपाल में आए भूकम्प का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘भारत ने राहत और बचाव अभियान में सबसे पहले मदद पहुंचाने वाले देश की भूमिका निभाई थी। भारत अब नेपाल के पुनर्निर्माण में लगे अपने मित्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है।’

उल्लेखनीय है कि भारत ने गोरखा और नुवाकोट जिलों में 50,000 मकान बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी, जिनमें से 45,000 मकान पूरे किए जा चुके हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *