चुराचंदपुर माओ फॉल्ट और मैट फॉल्ट

Representative image

पिछले कुछ हफ्तों से मिज़ोरम में लगातार भूकंप (earthquakes) आ रहे हैं। राज्य में 21 जून और 9 जुलाई के बीच कम से कम आठ मध्यम भूकंपों का अनुभव हुआ। रिक्टर पैमाने पर ये 4.2 से 5.5 तीव्रता के बीच रहे।

इनमें से अधिकांश भूकंपों का अधिकेंद्र म्यांमार की सीमा से सटे चंपई जिले में था।

एक भूगर्भशास्त्री के अनुसार, राज्य को दो भूमिगत दोषों के बीच पकड़ा जाता है।

आइजॉल के पाछुंगा यूनिवर्सिटी कॉलेज में भूविज्ञान पढ़ाने वाले डॉ. सैतलुआंगा के अनुसार, भूकंप मिज़ोरम के इस हिस्से में हुआ है और आगे भी होगा क्योंकि यह दो भूगर्भीय फॉल्ट्स के बीच स्थित है। ये हैं चुराचंदपुर माओ फॉल्ट और मैट फॉल्ट।

चुराचंदपुर माओ फॉल्ट और मैट फॉल्ट

चुराचंदपुर माओ फॉल्ट (Churachandpur Mao Fault): चुराचंदपुर माओ फॉल्ट मणिपुर में दो स्थानों के नाम पर है और उत्तर-दक्षिण में म्यांमार में चम्फाई की सीमा के सामानांतर है।

मैट फॉल्ट: मैट फॉल्ट (Mat Fault) सम्पूर्ण मिजोरम में उत्तर पश्चिम-दक्षिण-पूर्व के सामानांतर चलता है, जो सेरचिप के पास मैट नदी के नीचे है।

भ्रंश या फॉल्ट्स

भ्रंश या फॉल्ट्स (Faults) वे दरारें हैं जो पृथ्वी की पपड़ी (क्रस्ट) के भीतर भिन्न गतियों का परिणाम हैं।

भ्रंश के साथ क्रस्ट की ऊर्ध्वाधर या पार्श्व फिसलन भूकंप का कारण बनता है।

Source: The Hindu

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ  

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *