विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum: WEF) ने 13 मई, 2020 को वैश्विक एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स 2020 (Energy Transition Index 2020) जारी किया। इस सूचकांक में भारत को 74वां स्थान पर हुआ है और भारत की रैंकिंग में दो स्थानों का सुधार हुआ है।
सूचकांक के मुताबिक सरकार द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा में सुधार की वजह से यह संभव हो सका है। इस सूचकांक में स्वीडेन लगातार तीसरे वर्ष सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। स्विटजरलैंड एवं फिनलैंड क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर है।
यह सूचकांक विश्व की 115 अर्थव्यवस्थाओं को ऊर्जा संक्रमण के विभिन्न मापदंडों पर मापता है। इन मापदंडों में शामिल हैं: पर्यावरण सततता, ऊर्जा सुरक्षा, ऊर्जा पहुंच।