ग्रेपनेट सिस्टम से ताजा अंगूरों की निगरानी

एपीडा (APEDA) ने ट्रेसबिलिटी (निगरानी) पहल के तहत साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, अगली पीढ़ी की ब्लॉकचेन और क्लाउड माइग्रेशन से युक्त ग्रेपनेट सिस्टम (GrapeNet System) को अपनाया है जो निर्यात मूल्य श्रृंखला में सभी हितधारकों के लिए ज्यादा सुरक्षित, क्षमतावान और लागत प्रभावी इंटरफेस सुनिश्चित करेगा।

  • ग्रेपनेट भारत से यूरोपीय संघ को निर्यात किए जाने वाले ताजा अंगूरों की निगरानी के लिए एक वेब आधारित प्रमाणन और ट्रेसबिलिटी सॉफ्टवेयर सिस्टम है।
  • इसकी मदद से एपीडाअंगूर की फसल को खेत से लेकर उसके निर्यात किए जाने तक पूरी तरह से निगरानी कर सकेगा।
  • यह प्रणाली सभी स्तर तक कन्साइनमेंट के विवरण का पता लगा सकती है। ग्रेपनेट में ब्लॉकचेन तकनीकी के इस्तेमाल से सॉफ्टवेयर कहीं अधिक सुरक्षित हो जाएगा।
  • 13 फरवरी, 2021 को एपीडा के स्थापना दिवस के अवसर पर ब्लॉकचेन तकनीकी का इस्तेमाल करने और उसे क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करने की घोषणा की गई।
  • ब्लॉकचेन तकनीकी अंगूर के उत्पादन और उसके प्रसंस्करण तक में शामिल सभी गतिविधियों की निगरानी करने में मदद करेगी जो अंगूर के उत्पादन के लिए खेतों के चयन से लेकर ग्राहकों तक वितरित किए जाने की गतिविधियों पर निगरानी करेगा ।
  • नए सॉफ्टवेयर के जरिएसभी प्रक्रियाओं का रिकॉर्ड रखा जाएगा।जिसकी ग्राहकों तक किसी भी स्तर पर निगरानी की जा सकती है। अगर सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा तो वह श्रृंखला की सभी जरूरी प्रक्रिया को निर्धारित करने में भी सक्षम होगी ।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *