गोल कार्यक्रम-गोइंग ऑनलाईन एज़ लीडर्स

जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने 15 मई 2020 को नई दिल्ली में फेसबुक के सहयोग से एक वेबीनार में गोइंग ऑनलाईन एज़ लीडर्स यानी गोल (GOAL: Going Online As Leaders) नाम के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  • इसका उद्देश्य डिजिटल माध्यम से जनजातीय नौजवानों को शिक्षा और परामर्श उपलब्ध कराना है। श्री मुंडा ने कहा कि इस कार्यक्रम से जनजातीय नौजवानों की छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने में मदद मिलेगी और वे समाज के सर्वांगीण विकास में अपना व्यक्तिगत योगदान कर सकेंगे।
  • श्री मुंडा ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति ने डिजिटल साक्षरता के महत्व को बहुत बढ़ा दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय फेसबुक के सहयोग से गोल कार्यक्रम के जरिए जनजातीय युवाओं और महिलाओं को जीवन में सफलता दिलाने के लिए सही वक्त पर आगे आया है।
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से पांच हजार जनजातीय नौजवानों को कौशल का प्रशिक्षण देकर अधिकार संपन्न बनायेगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *