केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दूरदर्शन के भू-उपकेंद्र(Earth Station of Doordarshan Kendra ) का लोकार्पण किया।
- इसके साथ ही उन्होंने इटावा, लखीमपुर खीरी के गदनिया और बहराइच के नानपारा में दस-दस किलोवाट के नव-निर्मित आकाषवाणी के तीन एफ.एम. स्टेशन का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
- गोरखपुर में दूरदर्शन के भू-उपकेंद्र के लोकार्पण के साथ ही अब यहां के स्थानीय कार्यक्रम पूरे देश में पहुंचेंगे।
- जल्द ही आकाषवाणी के तीन और एफ.एम. स्टेषन सुल्तानपुर, रामपुर और महराजगंज में खुलेंगे।
- भू-उपकेंद्र के लोकार्पण के साथ ही अब गोरखपुर केंद्र लखनऊ और दिल्ली सहित देष भर में फैले नेटवर्क के साथ जुड़ गया है। कि अब स्थानीय लोक संस्कृति के कार्यक्रम पूरे देश में पहुंच सकेंगे।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM