गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वर्ष 2022-27 के लिए नई जैव प्रौद्योगिकी नीति की घोषणा की है। इस नीति का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करना है।
- इस नीति के अंतर्गत नीतिगत परियोजनाएं और विशाल तथा बड़ी परियोजनाएं विशेष पैकेज की पात्र हैं। इससे प्रमुख इकाइयों और वर्तमान उद्योगों के माध्यम से नया निवेश होगा और राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
- नई नीति के अनुसार दो सौ करोड़ रुपए से कम की पूंजी निवेश वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को 40 करोड़ रुपए की अधिकतम सहायता दी जाएगी।