कोविड पेंडेमिक के बीच खेले गए यूएस ओपन 2020 के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
पुरुष एकल (Men’s singles): डोमिनिक थीम ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3-2 से पराजित कर अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीत लिया। थीम ने शुरुआती दो सेट गंवाने के पश्चात जोरदार वापसी करते हुए 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की। 27 वर्षीय थीम यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी हैं।
महिला एकल (Women’s singles): जापान की 22 वर्षीय नाओमी ओसाका ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात देकर यूएस ओपन महिला एकल का ख़िताब जीता। नाओमी ओसाका ने दूसरी बार अमेरिकी ओपन का खिताब जीता है।
महिला युगल (Women’s Doubles): रूस की वेरा ज्वोनारेवा और लौरा सीजेमंड की जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त शू यिफान और निकोल मेलिचार को 6-4, 6-4 से पराजित कर अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया ।
पुरुष युगल: ब्राजील के ब्रूनो सोरेस और क्रोएशिया के मैट पाविच ने फाइनल में सीधे सेटों में नीदरलैंड के वेस्ली कूलहॉफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिच की जोड़ी को 7-5, 6-3 से पराजित कर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब जीता।
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ