कोयला मंत्रालय ने कोयला आधारित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए रूपरेखा तैयार करने हेतु एक कार्यबल और विशेषज्ञ समिति का गठन किया है।
- कार्यबल का नेतृत्व मंत्रालय के अपर सचिव करेंगे। वहीँ विशेषज्ञ समिति की अध्यक्षता भारतीय पेट्रोलियम उद्योग परिसंघ के महानिदेशक आर.के. मल्होत्रा करेंगे।
- समिति कोयला आधारित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए रूपरेखा तैयार करेगी। कोयला मंत्रालय ने बताया है कि यह समिति लगभग तीन महीने में अपनी रिपोर्ट भेज देगी।
- राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा सबसे पहले इस साल फरवरी में पेश 2021-22 के बजट में की गयी थी। वर्तमान में देश में जो भी हाइड्रोजन की खपत होती है, वह जीवाश्म ईंधन से आती है।
- क्सीजन के साथ दहन के दौरान हाइड्रोजन ईंधन एक शून्य-उत्सर्जन ईंधन है। इसका उपयोग फ्यूल सेल या आंतरिक दहन इंजन में किया जा सकता है। यह अंतरिक्ष यान प्रणोदन के लिए ईंधन के रूप में भी उपयोग किया जाता है।