प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पांच नवंबर को उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन और श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया । 2013 की बाढ़ में हुए विनाश के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है।
- स्थानीय प्रशासन केदारनाथ धाम में तीन और गुफाएं विकसित कर रहा है। केदारनाथ के पास करीब 12,500 फुट की ऊंचाई पर इन तीनों गुफाओं का निर्माण किया जा रहा है ताकि भक्त एकांत में और शांति से ध्यान कर सकें।
- 2013 में केदारनाथ में आयी प्राकृतिक आपदा के बाद, 2014 में इसका पुनर्निर्माण शुरू किया गया था। केदारनाथ में संपूर्ण पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत मार्गदर्शन में किया गया है।
- इस अवसर पर चार धाम (बद्रीनाथ, द्वारका, पुरी और रामेश्वरम) सहित देशभर के ज्योतिर्लिंगों और ज्योतिषपीठों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
- केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जी किशन रेड्डी केरल में आदि शंकराचार्य के जन्मस्थान कलाडी में शंकराचार्य मंदिर में कार्यक्रम का उद्घाटन किया । केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने प्रसाद योजना के तहत ‘केदारनाथ के एकीकृत विकास’ के अंतर्गत कई परियोजनाओं के कार्य पूरे किए हैं।