मध्य रेलवे के महाराष्ट्र स्थित सावदा स्टेशन से दिल्ली के आदर्श नगर तक किसान रेल की 1000वीं यात्रा को 3 फ़रवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- सावदा से दिल्ली के आदर्श नगर जाने वाली ट्रेन में 23 डिब्बे थे, जिनमें 453 टन केला ले जाया गया। अब तक मध्य रेलवे से 1000वीं किसान रेल में 3.45 लाख टन कृषि उपज का परिवहन किया जा चुका है।
- पहली किसान रेल 7 अगस्त 2020 को देवलाली से दानापुर के लिए शुरू की गई थी, जिसे बाद में मुजफ्फरपुर तक बढा दिया गया था।
- किसानों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद इस रेलगाड़ी को साप्ताहिक से हफ्ते में तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया था।
- किसान रेल देश में कृषि उत्पादों के त्वरित परिवहन के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई है।
- किसान रेल जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने-ले-जाने की निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करती है।
- किसान रेल एक ऐसी पहल है, जो सस्ता और जल्दी से किसानों को अपनी कृषि उपज को दूरदराज के बाजारों तक पहुंचाने में मदद करती है।