वैज्ञानिकों को स्कॉटलैंड के करेरा टापू में में 425 मिलियन साल (Silurian Period) पहले रहे एक मिलिपेड (millipede) के जीवाश्म मिले हैं।
वैज्ञानिकों के मुताबिक यह जमीन पर रहने वाले प्राचीनतम जानवर था (the oldest-known land animal)।
काम्पेकारिस ओबेंसेसिस (Kampecaris obanensis) नामक जीवाश्म झीलों के किनारे सड़ने वाले पौधों के आसपास रहते थे और यही उनका आहार था.
जीवाश्म में इसके पैर नहीं मिले हैं। माना जा रहा है कि यह अर्थोपोड की श्रेणी में आते हैं जिनमें कीड़े, मकड़े, केकड़े आदि थे।
उल्लेखनीय है तना युक्त सबसे पुराने ज्ञात पौधे के जीवाश्म, जिन्हें कूकसोनिया (Cooksonia) कहा जाता है, उसी प्राचीन झील क्षेत्र में काम्पेकारिस के रूप में पाए गए थे।