एलन मस्क को टाइम “पर्सन ऑफ द ईयर” 2021 घोषित किया गया

टेस्ला के सीईओ और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क को टाइम पत्रिका ने “पर्सन ऑफ द ईयर” 2021 घोषित किया है।

  • मस्क को “अस्तित्व के संकट के समाधान के लिए, समाज के सबसे साहसी और विघटनकारी परिवर्तनों के संचालन के लिए, मौजूदा युग के तकनीकी टाइटन्स की संभावनाओं और खतरों को मूर्त रूप देने के लिए” मान्यता दी गई है।
  • मस्क ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म द बोरिंग कंपनी के संस्थापक भी हैं।
  • टाइम पत्रिका के अनुसार, “पर्सन ऑफ द ईयर” किसी ऐसे व्यक्ति को दर्शाता है जिसने “खबरों या हमारे जीवन को बेहतर या बदतर के लिए सबसे ज्यादा प्रभावित किया “।
  • अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कारों में, पत्रिका ने वैक्सीन वैज्ञानिकों को “हीरोज ऑफ द ईयर”, अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को “एथलीट ऑफ द ईयर” और गायिका, गीतकार और अभिनेत्री ओलिविया रोड्रिगो को “एंटरटेनर ऑफ द ईयर” के रूप में नामित किया।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें  


यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *