एफसीआरए खाताधारकों को एसबीआई की नई दिल्ली शाखा में ‘एफसीआरए खाता’ खोलने के लिए और समय

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मौजूदा विदेशी अंशदान (नियमन) अधिनियम (एफसीआरए) खाताधारकों को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की नई दिल्ली मुख्य शाखा (एनडीएमबी), 11 संसद मार्ग, नई दिल्ली – 110001 में अपना ‘एफसीआरए खाता’ 30.06.2021 तक खोलने की अनुमति दी है।

  • इस तिथि के बाद वे एनडीएमबी में खोले गए ‘एफसीआरए खाते’ के अलावा किसी भी अन्य खाते में विदेशी अंशदान प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे।
  • मौजूदा एफसीआरए खाताधारकों को इससे पहले एफसीआरए, 2010 की संशोधित धारा 17(1) के तहत एनडीएमबी में अपना एफसीआरए खाता खोलने के लिए 31.03.2021 तक का समय दिया गया था।
  • संशोधित धारा 29 सितंबर, 2020 से प्रभावी या लागू हुई थी। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न अनिवार्यता को ध्‍यान में रखने के साथ-साथ संशोधित एफसीआरए व्यवस्था को गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) द्वारा सुचारु रूप से अपनाया जाना सुनिश्चित करने के लिए ही मौजूदा एफसीआरए खाताधारकों को अपना ‘एफसीआरए खाता’ खोलने के लिए कुछ अतिरिक्‍त समय दिया गया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *