रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की व्यापक समीक्षा के लिए पूर्व सांसद श्री बैजयंत पांडा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है, ताकि एनसीसी को बदलते समय में और अधिक प्रासंगिक बनाया जा सके।
- एनसीसी सबसे बड़ा वर्दी पहनने वाला संगठन है, जिसका उद्देश्य युवा नागरिकों के बीच चरित्र, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है।
- इसका उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व गुणों के साथ संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का एक पूल बनाना है।