मालदीव के नेशनल डिफेंस फ़ोर्स, श्रीलंकाई नौसेना तथा भारतीय नौसेना के बीच एक तीन देशों का टेबल टॉप एंटी नारकोटिक्स एंड मैरीटाइम सर्च एंड रेस्क्यू अभ्यास (एक्सरसाइज शील्ड) पहली बार दिनांक 14 और 15 जुलाई को भारतीय नौसेना की अगुवाई में आभासी रूप से आयोजित किया गया था।
- इस अभ्यास का समन्वय मेरीटाइम वारफेयर सेंटर (एमडब्ल्यूसी), मुंबई द्वारा किया गया था।
- एंटी-नारकोटिक ऑपरेशंस और मैरीटाइम सर्च एंड रेस्क्यू ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर प्रतिभागियों द्वारा विचार-विमर्श किया गया, जिनकी हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) के प्रमुख शिपिंग मार्गों पर एक विशेष भौगोलिक स्थिति है।
- यह अभ्यास समुद्री सुरक्षा सहयोग और आपसी समझ को बढ़ाने, नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे आम अंतरराष्ट्रीय समुद्री अपराधों का मुकाबला करने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं/प्रक्रियाओं के आदान-प्रदान, सूचना/खुफिया सूचना के आदान-प्रदान के तौर-तरीकों को विकसित करने और समुद्री खोजबीन और बचाव में एक दूसरे की सहायता करने पर केंद्रित था।