एएसडब्ल्यू शैलो वाटर क्राफ्ट परियोजना


पनडुब्बी रोधी युद्धपोत शैलो वाटरक्राफ्ट (ASWSWC) परियोजना के पहले युद्धपोत और भारतीय नौसेना के लिए सर्वे वेसल लार्ज (Survey Vessel Large: SVL) परियोजना के तीसरे युद्धपोत की आधारशिला 6 अगस्त 2021 को नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल एसएन घोरमाडे द्वारा वर्चुअल तरीक़े से रखी गई।

  • जहाज निर्माण कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) भारतीय नौसेना के लिए आठ एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी और चार एसवीएल का निर्माण स्वदेशी जहाज निर्माण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में करेगी।
  • इन जहाजों को आंशिक रूप से एलएंडटी शिपयार्ड, कट्टुपल्ली में जीआरएसई की सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल के तहत बनाया जा रहा है। किसी भी जहाज की कील बिछाने का मतलब जहाज का निर्माण शुरू होना है जो उसके विभिन्न हिस्सों के एकीकरण को इंगित करता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *