एआईएम-आईएलईएपी (AIM-iLEAP) के पहले फिनटेक समूह सम्मेलनका समापन

देशभर में टेक स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने के एक बड़े कदम के तौर पर, अटल नवप्रवर्तन (इनोवेशन) मिशन ने 30 जून को एआईएम-आईएलईएपी (AIM-iLEAP) के पहले फिनटेक समूह सम्मेलनका समापन किया। यह उद्योग, बाजारों और निवेशकों तक जरूरी पहुंच के साथ टेक स्टार्ट-अप्स को सहयोग करने की पहल है।

  • फिनटेक सम्मेलन को विषय संबंधी वर्चुअल डेमो डेज की एक श्रृंखला के माध्यम से किया गया। एआईएम-आईएलईएपी (उद्यमिता संबंधी तेजी और लाभ के लिए अभिनव नेतृत्व) पहल के हिस्से के रूप में स्टार्टअप रिसो और वीजा के साथ साझेदारी में यह आयोजन किया गया।
  • कार्यक्रम की शुरुआत 14 से 17 जून 2021 तक ‘फिनटेक’ स्टार्ट-अप्स (एआईएम के सहयोग वाले कई फिनटेक स्टार्ट-अप्स में से कुछ चुने हुए) के लिए चार दिवसीय बूटकैंप के उद्घाटन के साथ हुई।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *