उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 जनवरी 2021 को राज्य में महत्वाकांक्षी नि:शुल्क कोचिंग सुविधा अभ्युदय (Abhyudaya) शुरू करने की घोषणा की।
- इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस और यूपीएससी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करायेगी।
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रदेश के युवाओं के लिए सभी 18 मंडल मुख्यालयों में निशुल्क अभ्युदय कोचिंग सेंटर बसंत पंचमी 16 फरवरी, 2021 को शुरू हो जाएंगी।
- राज्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के भवनों में संचालित इन कोचिंग केंद्रों में नीट, र्जेईई, एनडीए, सीडीएस व यूपीएससी के लिए निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
- मुख्यमंत्री के अनुसार अभ्युदय योजना देश की सबसे अच्छी कोचिंग व्यवस्था होगी जहां पर प्रदेश के अधिकारी अपनी सेवाएं देंगे। यहां से विद्यार्थी वर्चुअल कोचिंग भी प्राप्त कर सकेंगेे।
- यूपी गौरव सम्मान: कला, संस्कृति, खेल, विज्ञान-प्रौद्योगिक सहित अन्य क्षेत्रों में यूपी को नई पहचान दिलाने वाली तीन से पांच प्रतिभाओं को हर वर्ष यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किये जाने की भी घोषणा की गयी ।