उज्ज्वल अबाहन परियोजना

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा श्रम एवंरोजगार राज्य मंत्री (एमओएस) श्री रामेश्वर तेली ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से 6 अगस्त 2021 को ओएनजीसी समर्थित असम हथकरघा परियोजना ‘उज्ज्वल अबाहन’ का शुभारंभ किया।

  • इस परियोजना के तहत हथकरघा हस्तशिल्प में असम के शिवसागर जिले के भटियापार के सौ से अधिक कारीगरों को सहायता और प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • यह परियोजना सरकार के “आजादी का अमृत महोत्सव”समारोह के तहत चलाई जा रहीहै, जिसके तहत ओएनजीसी ने इससे पहले देश के स्वदेशी हस्तशिल्प का समर्थन करने वाली दो परियोजनाएं शुरू की हैं।
  • भारत की आजादी के 75वें वर्ष को देखते हुए, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय केअधीनस्थ सार्वजनिक उपक्रमों ने स्वतंत्रता के प्रत्येक वर्ष को मनाने के लिए 75 परियोजनाओं में मदद का जिम्मा लिया है।
  • इन 75 परियोजनाओं में से, ओएनजीसी 15 परियोजनाओं में सहायता दे रही है, जिन्हें 15 अगस्त 2022 तक कार्यान्वित किया जाएगा। ओएनजीसी की तीसरी पहल पहले चरण का हिस्सा है – जिसके तहतऊर्जा क्षेत्र की यह प्रमुख कंपनी पांच परियोजनाओं का शुभारंभ करेगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *