मशहूर इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान का 21 अप्रैल 2021 को 96 साल की आयु में निधन हो गया। वे हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए थे।
- मौलाना वहीदुद्दीन ने कुरान का अंग्रेजी में अनुवाद किया और कुरान पर टिप्पणी भी लिखी। उन्होंने और भी कई किताबें लिखी हैं।
- मौलाना वहीदुद्दीन खान का जन्म 1 जनवरी, 1925 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुआ था।
- उन्हें वर्ष 2021 में पद्म विभूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी। इससे पहले उन्हें वर्ष 2000 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।
- इसके अलावा पूर्व सोवियत राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव द्वारा डेमिर्गुस पीस इंटरनेशनल अवॉर्ड, मदर टेरेसा और राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार (2009), अबूज़हबी में सैयदियाना इमाम अल हसन इब्न अली शांति अवार्ड से भी इन्हें नवाजा गया था।