बाजार के कई प्लेयर्स को साथ लाने और भारत में अत्याधुनिक पीवी निर्माण को प्रेरित करने के लिए नीति आयोग, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) और इन्वेस्ट इंडिया ने मिलकर 6 अक्टूबर 2020 को एक वैश्विक संगोष्ठी ‘इंडिया पीवी एज 2020’ (India PV Edge 2020) का आयोजन किया।
- यह वैश्विक अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, उपकरण निर्माताओं और पीवी चैंपियन के लिए भारतीय हितधारकों को अपनी प्रौद्योगिकियां प्रस्तुत करने का अपनी तरह का एक विशेष मंच था, जो पीवी निर्माण और सहयोग की अपनी योजनाएं बना रहे हैं और इस तरह से ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं।
- भाग लेने वाली कंपनियों के पास मेन्यूफैक्चरिंग स्कीम्स बनाने में शामिल भारतीय नीति निर्माताओं को भी सुनने का बेहतर अवसर था। इस कार्यक्रम में भारत और दुनिया के करीब 60 प्रमुख सीईओ शामिल हुए।