मेघालय में उमरोई मिलिट्री स्टेशन के एक जंगली हिस्से से रिकॉर्ड किए गए बेंट-टोड गेको की एक नई प्रजाति को ‘भारतीय सेना का बेंट-टोड गेको’ (Indian Army’s bent-toed gecko) नाम दिया गया।
- इसका वैज्ञानिक नाम क्रायोडैक्टाइलस एक्सरसाइटस (Crytodactylus exercitus) है। लैटिन में एक्सरसाइटस का मतलब सेना होता है।
- इस प्रजाति को देश के लिए अपनी सेवाओं के लिए सेना को सम्मानित करने के लिए यह नाम दिया गया है।
- सैन्य अड्डा जहां बेंट-टो गेको की खोज की गई , वह भी इसके नाम के पीछे एक कारक था।
- नयी प्रजाति के अध्ययन की खोज यूरोपियन जर्नल ऑफ टैक्सोनॉमी के नवीनतम अंक में प्रकाशित हुई है।
- भारत अब बेंट-टोड गेको की 40 प्रजातियों का आश्रय है, जिनमें से 16 पूर्वोत्तर में पायी जाती है।