आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक 2020 (Institute of Teaching and Research in Ayurveda Bill 2020) 16 सितम्बर 2020 को संसद द्वारा पारित कर दिया गया।
- इससे पूर्व यह विधेयक 19 मार्च, 2020 को लोक सभा में पारित कर दिया गया था।
- इससे एक अति आधुनिक आयुर्वेदिक संस्थान की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जामनगर, गुजरात में स्थापित होने वाले इस संस्थान का नाम आयुर्वेद शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) होगा। इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (आईएनआई) का दर्जा दिया जाएगा।
- इस आईटीआरए की स्थापना गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर, जामनगर में वर्तमान में विद्यमान आयुर्वेद संस्थानों को मिलाकर की जाएगी।
- यह बहुत प्रख्यात संस्थानों- (क) आयुर्वेद स्नातकोत्तर शिक्षण और अनुसंधान संस्थान, (ख) श्री गुलाब कुंवरबा आयुर्वेद महाविद्यालय, (ग) आयुर्वेदिक औषधि विज्ञान संस्थान, (घ) महर्षि पतंजलि योग नेचुरोपैथी शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (इसे प्रस्तावित आईटीआरए के स्वस्थवृत्त विभाग का हिस्सा बनाया जाना है) का समूह है.
- आईटीआरए आयुष क्षेत्र में आईएनआई के दर्जे वाला पहला संस्थान होगा।
- इससे संस्थान को पाठ्यक्रम सामग्री और शिक्षाशास्त्र के मामले में निर्णय लेने में स्वतंत्र और नवाचारी बनने में मदद मिलेगी।
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ