केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह ने 5 सितम्बर 2021 को जम्मू में भारतीय मौसम विज्ञान कार्यालय में नवीनतम उन्नत और अत्याधुनिक डॉपलर मौसम रडार (डीडब्ल्यूआर) और स्वदेशी जीपीएस आधारित पायलट सोंडे का उद्घाटन किया।
वास्तविक समय की निगरानी देने के अलावा, जम्मू में स्थित एक्स-बैंड डॉपलर मौसम रडार, जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेहतर मौसम सेवाएं प्रदान करेगा। और बेहतर मौसम पूर्वानुमान के लिए न्यूमेरिकल मौसम पूर्वानुमान मॉडल के लिए एक इनपुट प्रदान करेगा।
देश भर में 2014 से अब तक 12 डॉपलर मौसम राडार लगाए गए हैं। इससे पहले सिर्फ 15 मौसम राडार लगाए गए हैं जो इस बात का संकेत हैं कि अब तकनीकी विकास पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।