उत्तरी अफ्रीकी देश अल्जीरिया के जंगलों में आग से 69 लोगों की मौत हुई है। आग का केन्द्र बेजिया और टिज़ी ऑज़ऊ क्षेत्र है, जहां बचाव कार्य के दौरान ये सैनिक मारे गये थे। राष्ट्रपति अब्देलमदजीद टेब्बाउन ने मृत सैनिकों के प्रति शोक व्यक्त किया है।
- अल्जीरिया के प्रधानमंत्री अयमान बेनब-दर-रहमान के अनुसार सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद मांगी है तथा आग बुझाने के लिए विमानों को किराए पर लेने के लिए मित्र देशों से बातचीत की जा रही है।
- कबाइल प्रांत और अन्य इलाकों में आग के बाद सेना को नागरिकों की सहायता के लिए भेजा गया था। जंगलों में कई जगह आग से जैतून के पेड़ नष्ट हो गये हैं तथा मवेशियों और मुर्गियों के मारे जाने की खबर है।
- राजधानी अल्जीयर्स से 100 किलोमीटर पूर्व में कबाइल प्रांत में कई गांव ऐसे हैं जहां मुश्किल से पहुंचा जा सकता है और वहां पानी सीमित मात्रा में उपलब्ध है।
- हाल ही में ग्रीस, तुर्की, साइप्रस और अमरीका के पश्चिमी हिस्सों में आग की बड़ी दुर्घटनाएं हुई थीं।