अर्थशास्त्र नोबेल पुरस्कार 2020

अमेरिका के दो अर्थशास्त्रियों पॉल आर मिलग्रोम (Paul R. Milgrom) और रॉबर्ट बी विल्सन (Robert B. Wilson) को अर्थशास्त्र में नीलामी के सिद्धांत (auction theory) और नए नीलामी प्रारूपों (auction formats) के आविष्कारों में सुधार के लिए वर्ष 2020 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा गयी।

रॉबर्ट विल्सन ने एक सामान्य मूल्य के साथ वस्तुओं की नीलामी के लिए सिद्धांत विकसित किया। सामान्य मूल्य (common value) जो पहले से अनिश्चित है लेकिन, अंत में, सभी के लिए समान है। उदाहरणस्वरूप, रेडियो फ्रीक्वेंसी का भावी मूल्य या किसी विशेष क्षेत्र में खनिजों की वॉल्यूम शामिल हैं ।

पॉल मिलग्रोम ने नीलामी का एक और सामान्य सिद्धांत तैयार किया जो न केवल सामान्य मूल्य (common value) की अनुमति देता है, बल्कि निजी मूल्य (private values) की अनुमति भी देता है जो बोलीदाता और बोली लगाने वाले के लिए भिन्न होते हैं।

इसे ‘स्वीरिजेज रिक्सबैंक प्राइज इन इकोनॉमिक साइंसेज इन मेमोरी ऑफ अल्फ्रेड नोबेल (Sveriges Riksbank Prize in Economic Sciences in Memory of Alfred Nobel) के तौर पर जाना जाता है।

इस पुरस्कार की स्थापना 1969 में की गई थी और तब से इसे 51 बार दिया जा चुका है और इसे नोबेल पुरस्कारों में से एक माना जाता है।

पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण पदक और एक करोड़ स्वीडिश क्रोना (लगभग 8.27 करोड़ रुपये) की राशि दी जाती है।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *